Most Questions of River's,Soil,General gk of Rajasthan || Mock Test -05 History
Bhagat EducationJuly 08, 2023
0
Questions : River's,Soil,General gk of Rajasthan || Mock Test -05 Geography
How To Attempt Exam: Select 1
Option from Each Given Questions
Features: Red Colour = Wrong
Answer Selected
Green Colour = Right Answer Selected
Show Result: Attend All
Questions and Click on "Submit" Button to show the Result
Key Topics Covered on This Page:
- gk questions of rivers in Rajasthan
- questions related to rivers,Soil and General GK
- best knowledge about rivers
- rivers and Soil most related questions
- 5 most polluted rivers in Rajasthan
Result
Right Answers:
Wrong Answers:
Question 1: अपवाह क्षेत्र की दृष्ट से राजस्थान की नदी प्रणालियों का सही अवरोही क्रम है-
(1) चम्बल, लूनी, माही, बनास
(2) चम्बल, लूनी, बनास, माही
(3) बनास, चम्बल, लूनी, माही
(4) बनास, चम्बल, माही, लूनी
Question 2: निम्न में से राजस्थान की आंतरिक प्रवाह की नदी कौन-सी है?
(1) कांतली, साबी, कालीसिंध, कोठारी
(2) कालीसिंध, चम्बल, कोठारी, जाखम
(3) कातली, मसूरदी, साबी, बाणगंगा
(4) मोरेल, पार्वती, सोम, चम्बल
Question 3: निम्न में से सुमेलित नहीं है-
(1) बनास - मोरेल
(2) चम्बल - मेज
(3) माही - चाप
(4) लूनी - खारी
Question 4: अरब सागर की ओर प्रवाहित होने वाली नदियों का चयन कीजिए-
(1) साबरमी, सोम, माही, लूनी
(2) चम्बल, कोठारी, बनास, बेड़च
(3) कांकनी, साबी, घग्घर, मसूरदी
(4) चम्बल, सोम, घग्घर, लूनी
Question 5: वाकल, मेश्वा, और हथमती सहायक नदियां है-
(1) माही की
(2) बनास की
(3) साबरमती की
(4) चम्बल की
Question 6: माही नदी का किनारा है-
(1) कांठल
(2) छपपन
(3) थली
(4) देवल
Question 7: अभ्यारण जिसमें होकर मानसी, वाकल नदी गुजरती है-
(1) केवलादेवी अभयारण्य
(2) फुलवारी की नाल अभयारण्य
(3) नाहरगढ़ अभयारण्य
(4) केसरबाग अभयारण्य
Question 8: लूनी की सहायक नदी नहीं है-
(1) जोजरी
(2) सूकड़ी
(3) गुहिया
(4) साबी
Question 9: राजस्थान के कौनसा कस्बे का धरातल स्तर उसके पास की नदी के पेटे के स्तर से नीचे है
(1) पाली
(2) हनुमानगढ़ जक्शन
(3) टोंक
(4) बालोतरा
Question 10: निम्न में से सुमेलित नहीं है-
(1) सोम - बीछामेड़ा
(2) जाखम - छोटी सादड़ी
(3) बाणगंगा - सेवर पहाड़ियां
(4) रूपारेल - उदयनाथ पहाड़ियां
Question 11: निम्न में से कौन, उटंगन नदी भी कहलाती है-
(1) गंभीर नदी
(2) काली सिंध नदी
(3) लूनी नदी
(4) रूपारेल नदी
Question 12: राजस्थान में निम्न में से कौन-सी नदी पूर्वारोपित है।
(1) बनास
(2) बाणगंगा
(3) घग्घर
(4) चम्बल
Question 13: निम्न में से कौन सी नदी बनास के दांये किनारे पर नहीं लगती है-
(1) बेड़च
(2) गोलवा
(3) सोडरा
(4) बाजायिन
Question 14: लेवा तलाब नामक वर्षा जल संग्रहण संरचना किस जिले में स्थित है-
(1) कोटा
(2) बारा
(3) बूंदी
(4) भीलवाड़ा
Question 15: आनासागर झील के विषय में निम्न में से कौनसा कथन सत्य है।
(1) इस झील की नीवं ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी।
(2) 1845 ई. में महाराजा विनय सिंह ने अपनी रानी के स्नान हेतु इसे बनवाया था।
(3) राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने इसे बनवाया था।
(4) पृथ्वीराज चौहान के दादा अर्णोराज ने इसका निर्माण करवाया था।
Question 16: बांकली झील निम्न में से किस जिले में अवस्थित है।
(1) जालौर
(2) बाडमेर
(3) पाली
(4) जोधपुर
Question 17: जल महल किस झील के मध्य में स्थित है।
(1) मानसागर झील
(2) कायलाना झील
(3) झील फाय सागर
(4) आनासागर झील
Question 18: सात अग्नि वेदिकाओं की पंक्ति प्राप्त हुई है।
(1) अहाड
(2) बैराठ
(3) गणेश्वर
(4) कालीबंगा
Question 19: नवनेरा बांध किस तहसील में स्थित है।
(1) सांगोद
(2) बीगोद
(3) दिगोद
(4) पिपलोद
Question 20: राजस्थान में झीलों का पश्चिम से पूर्व की ओर सही क्रम पहचानिए।
(1) पचपदरा - कायलाना - बालसमंद - राजसमंद
(2) कायलाना - बालसमंद - राजसमंद - पचपदरा
(3) राजसमंद - बालसमंद - कायलाना - पचपदरा
(4) कायलाना - बालसमंद - पचपदरा - राजसमंद
Question 21: कौनसा कथन सत्य है। कथन - अ - सांभर राजस्थान की सबसे बडी खारे पानी की झील है। कथन - ब - सांभर झील 74‘0 से 75‘0 पूर्वी देशांतरों में स्थित है।
(1) अ और ब दोनों सत्य है।
(2) केवल अ सत्य है।
(3) केवल ब सत्य है।
(4) अ व ब दोनों सत्य नहीं है।
Question 22: राजस्थान का बांकली बांध किस नदी पर बना है।
(1) बांडी
(2) जवाई
(3) लूणी
(4) सूकडी
Question 23: गांधी सागर बांध की उचाई कितनी है।
(1) 62 मी
(2) 63 मी
(3) 92 मी
(4) 93 मी
Question 24: अडवाना बांध राजस्थान के निम्न में से किस जिले में स्थित है।
(1) बाडमेर
(2) चितौडगढ
(3) जयपुर
(4) भीलवाडा
Question 25: कौनसा सही सुमेलित नहीं है।
(1) घोसूण्डा बांध - चितौडगढ
(2) हिंगोनिया बांध - जयपुर
(3) मोरा सागर बांध - टोंक
(4) पांचना बांध - करौली
Question 26: निम्न में से कौन सा बांध कोटा बांध भी कहलाता है।
(1) मोरल बांध
(2) घोसुडा बांध
(3) खांडिप बांध
(4) सरजू सागर बांध
Question 27: निम्न युग्मों में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है।
(1) एरिडोसोल्स - अर्द्ध शुष्क
(2) अल्फीसोल्स - आर्द्र
(3) इन्सेपटीसोल्स - अर्द्ध आर्द्र/उपआर्द्र
(4) वर्टीसोल्स - शुष्क
Question 28: निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित है?
(1) एरिडोसोल्स - अजमेर, उदयपुर
(2) अल्फीसोल्स - बीकानेर, गंगानगर
(3) इनसेप्टीसोल्स - भीलवाड़ा, पाली
(4) वर्टीसोल्स - जोधपुर, बाड़मंफर्दर>
Question 29: राजस्थान के नागौर, पाली, अजमेर और जयपुर जिलों में मुख्य रूप से कौनसी मिट्टी पाई जाती है?
(1) लाल लोम
(2) सिरोजेम्स
(3) भूरी मिट्टी
(4) रेतीली मिट्टी
Question 30: ऊसर मृदा किसे कहते है?
(1) खारी एवं लवणीय मृदा को
(2) सागर के किनारे की मृदा
(3) नदियों के किनारे पर स्थित मृदा
(4) पर्वतपदीय प्रदेशों पर स्थित मृदा
Question 31: राजस्थान के किन जिलों में लाल व पीली मृदा पाई जाती है?
(1) सिरोही - अजमेर - टोंक - जयपुर
(2) सवाई माधोपुर - कोटा - बूंदी - भीलवाड़ा
(3) जालौर - बांसवाड़ा - पाली - जोधपुर
(4) अलवर - बीकानेर - नागौर - चुरू
Question 32: कथन अ - राजस्थान में पाई जाने वाली सीरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है। कथन ब - सीरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है।
(1) अ और ब दोनों सही है, परन्तु ब, अ की सही व्याख्या नहीं करता।
(2) अ और ब दोनों सही है, तथा ब, अ की सही व्याख्या करता है।
(3) अ गलत है, परन्तु ब सही है।
(4) अ सही है, परन्तु ब गलत है।
Question 33: कथन अ - राजस्थान में पाई जाने वाली सीरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है। कथन ब - सीरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है।
(1) अ और ब दोनों सही है, परन्तु ब, अ की सही व्याख्या नहीं करता।
(2) अ और ब दोनों सही है, तथा ब, अ की सही व्याख्या करता है।
(3) अ गलत है, परन्तु ब सही है।
(4) अ सही है, परन्तु ब गलत है।
Question 34: राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन से जिले पारिस्थितिकीय समस्या 'सेम' से भीषणतम प्रभावित हैं?
(1) बांसवाड़ा - डूंगरपुर
(2) जालौर - सिरोही
(3) श्रीगंगानगर - हनुमानगढ़
(4) भरतपुर - धौलपुर
Question 35: रेह, कल्लर, ऊसर एवं अल्कालाईन किस मृदा के अन्य नाम है?
(1) लवणीय मृदा
(2) काली मृदा
(3) लाल मृदा
(4) जलोढ़ मृदा
Question 36: राजस्थान में मिट्टी के ऊपर सफेद लवणीय बालू जम जाती है, उसे क्या कहते है?
(1) कल्लर
(2) रेह
(3) 1 व 2 दोनों
(4) बजरी
Question 37: निम्न में से कौनसा एक उपाय मृदा संरक्षण का नहीं है?
(1) वृक्षारोपण
(2) फसलों की हेराफेरी
(3) अत्यधिक जलापूर्ति
(4) ऐनिकट का निर्माण
Question 38: पश्चिमी राजस्थान की मिट्टी अम्लीय और क्षारीय तत्वों से संसिक्त कैसे हो जाती है?
(1) जल के प्रवाह से
(2) मिट्टी की निचली सतह से ऊपर की ओर कोशिकाओं द्वारा जल रिसाव से
(3) मिट्टी के अपक्षालन में
(4) मिट्टी के ऊपरी सतह से नीचे की ओर जल रिसाव से
Question 39: राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है?
(1) उदयपुर
(2) सीकर
(3) जयपुर
(4) सिरोही
Question 40: निम्नलिखित में से कौनसा प्रकार की मृदाएं लिथोसोल्स भी कहलाती है?
(1) दोमट मृदाएं
(2) मरूस्थलीय मृदाएं
(3) पर्वतीय मृदाएं
(4) लाल मृदाएं
Question 41: राजस्थान में निम्नलिखित में से जिलों का कौनसा समूह अवनालिका मृदा अपरदन से गम्भीर रूप से ग्रसित है?
(1) कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं टोंक
(2) सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर एवं अलवर
(3) धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर एवं कोटा
(4) कोटा, बूंदी, बारां एवं बांसवाड़ा
Question 42: कौनसा कथन सही नहीं है?
(1) मृदा निर्माण के मुख्य कारण जनक शैल का स्वरूप और जलवायुविक कारक है
(2) हृदय मृदा के सबसे गहराई वाले भाग में पायी जाती है।
(3) उच्चावच तुंगता और ढाल मृदा के संचय को निर्मित करती है।
(4) खनिज एवं जैविक पदार्थों का सही मिश्रण मृदा को उपजाऊ बनाता है।
Question 43: प्रतापगढ़ जिले की स्थापना किन जिलों के क्षेत्रों की मिलाकर की गई?
(1) उदयपुर, बाड़मेर व डूंगरपुर
(2) उदयपुर व पाली
(3) चित्तौडगढ, बांसवाड़ा व उदयपुर
(4) उदयपुर, सिरोही व पाली
Question 44: राजस्थान राज्य का अक्षांशीय विस्तार है -
(1) 23'0'' 3श् दक्षिण से 30'0'' 12श् दक्षिण
(2) 23'0'' 3श् उत्तर से 30'0'' 12श् उत्तर
(3) 23'0'' 3श् उत्तर से 30'0'' 12श् दक्षिण
(4) 30'0'' 12श् उत्तर से 23'0'' 3श् दक्षिण
Question 45: राजस्थान में वह जिला जिसके मुख्यालय का नाम उस जिले के नाम से भिन्न है।
(1) राजसमंद
(2) प्रतापगढ
(3) अलवर
(4) कोटा
Question 46: प्रतापगढ का सीमावर्ती जिला नहीं है
(1) उदयपुर
(2) राजसमंद
(3) चितौडगढ
(4) बांसवाडा
Question 47: राजस्थान के वे जिले जिन की सम्पूर्ण राजनीतिक सीमा पडौसी जिलों की सीमा से लगती है।
(1) राजसमंद, दौसा
(2) बांसवाडा, टोंक
(3) करौली, भीलवाडा
(4) अजमेर, जयपुर
Question 48: रेडिक्लिफ रेखा का राजस्थान में विस्तार है।
(1) हिन्दुमलकोट(गंगानगर) से बाखासर(बाडमरे) तक
(2) कोणागांव(गंगानगर) से शाहगढ(जालूर) तक
(3) हिन्दुमलकोट(गंगानगर) से शाहगढ(जालौर) तक
(4) कोणागांव(गंगानगर) से बाखासर(बाडमेर) तक
Question 49: लाठी फॉर्मेशन की उम्र क्या है।
(1) ट्राइसिक
(2) क्रिटेशियस
(3) जुरासिक
(4) पेलियोसीन
Question 50: निम्न में से कौनसा अपने आंतरिक प्रवाह के लिए जाना जाता है।
(1) मध्य अरावली का गिरिपाद क्षेत्र
(2) विन्ध्या क्षेत्र
(3) हाडौती क्षेत्र
(4) शेखावाटी क्षेत्र
Question 51: डेगाना, बिलाडा, पाली तथा जालौर भाग है।